बुधवार, 3 अक्तूबर 2012

दिल्ली पुलिस (स्पेशल सेल) का खोखला ‘सच’

दिल्ली पुलिस (स्पेशल सेल) का खोखला ‘सच’

दिल्ली पुलिस की प्रतिष्ठित स्पेशल सेल, इन दिनों एक बार फिर काफी चर्चा में है. पर आतंकवाद माओवाद, उग्रवाद और न जाने क्या-क्या से ‘लड़ने’ के लिए चर्चित दिल्ली पुलिस का ये विशेष बल, जिसकी स्थापना सन 1946 में, “दी दिल्ली स्पेशल पुलिस एसटैबलिस्मेंट एक्ट-1946″ तहत हुयी थी. लेकिन इस चर्चा से स्पेशल सेल कुछ ज़्यादा खुश नहीं है, बल्कि परेशान नज़र आ रही है. और आये दिन अखबारों में तरह-तरह के बयान दे रही है. इसका मुख्य कारण है, पिछले दिनों दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षको के एक मानवाधिकार संगठन, जामिया टीचर्स सोलिडरिटी असोसिऐशन (JTSA) द्वारा इस विशेष बल की करतूतों पर लायी गयी रिपोर्ट, जिसका नाम है, आरोपित, अभिशप्त और बरी: स्पेशल सेल का खोखला ‘सच’.  आगे पढ़ें 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें